StateNewsदेश - विदेश

मेटा से गलती हुई, लिखा- कर्नाटक CM नहीं रहे, सिद्धारमैया ने X को लेटर भेजकर नाराजगी जताई

दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा के कन्नड़ से इंग्लिश ऑटो-ट्रांसलेशन फीचर पर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, 15 जुलाई को उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर मशहूर अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया था। यह पोस्ट कन्नड़ भाषा में किया गया था। लेकिन मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन फीचर ने इस पोस्ट का अंग्रेजी अनुवाद गलत कर दिया और लिखा कि “कर्नाटक CM का निधन हो गया है।” इस गंभीर त्रुटि से सिद्धारमैया और उनके कार्यालय ने नाराजगी जताई।

16 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मेटा को एक औपचारिक पत्र भेजा गया। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के वी प्रभाकर ने लिखा कि मेटा का कन्नड़ से अंग्रेजी में ऑटो ट्रांसलेशन अक्सर गलत और भ्रमित करने वाला होता है, जो खासकर आधिकारिक बयानों और संवेदनशील मुद्दों पर गंभीर परिणाम ला सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि जब तक यह तकनीक पूरी तरह सही और भरोसेमंद न हो जाए, तब तक इसका उपयोग बंद कर दिया जाए।

17 जुलाई को मेटा ने इस गलती को सुधारा और संबंधित पोस्ट का अनुवाद ठीक किया। हालांकि यह घटना सोशल मीडिया पर ऑटो ट्रांसलेशन की विश्वसनीयता और भाषाई विविधता को संभालने की जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े करती है। सिद्धारमैया ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह की त्रुटियां जनता में भ्रम फैला सकती हैं और सोशल मीडिया कंपनियों को इससे बचना चाहिए।

Related Articles

Back to top button