Dhamtari के मंच से प्रदेश के 5 जिले के किसान नेताओं का संदेश, जानिए मरवाही के किसानों को क्या कहा…

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) प्रदेश में एक तरफ मरवाही में उपचुनाव है तो दूसरी तरफ प्रदेश के किसान आंदोलन पर हैं, धमतरी में भी 28 अक्टूबर से किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर रखा है।

धमतरी के मंच से प्रदेश के 5 जिले के किसान नेताओ ने मरवाही के किसानों को अपना संदेश दिया है। (Dhamtari)  एक अपील की है कि मरवाही उपचुनाव में वहाँ के किसान न भाजपा को वोट दें और न ही कांग्रेस को। इन दोनों दलों के अलावा या तो किसी किसान हितैषी निर्दलीय चेहरे को वोट करें या नोटा का बटन दबाएं।  

National: 4 साल की बच्ची की प्रस्तुति, ‘मां तुझे सलाम’…गाकर सोशल मीडिया पर छाई, सीएम से लेकर पीएम तक ने की तारीफ

(Dhamtari) महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, रायपुर सहित धमतरी जिले के किसान नेताओ ने मरवाही चुनाव को लेकर वहाँ के किसानों को यही संदेश भेजा है। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के किसान केंद्र और राज्य सरकार की कृषि नीति के खिलाफ आंदोलन पर हैं।

Exit mobile version