बीएसएफ एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल रिटेन टेस्ट के लिए सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी

दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल और हवलदार भर्ती 2024 के फिजिकल टेस्ट (PET/PST) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध है। मेरिट लिस्ट में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया था, वे वेबसाइट पर जाकर या डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बीएसएफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, फिजिकल टेस्ट में कुल 2,75,567 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इनमें से ASI (Steno/Combatant Steno) पद के लिए 8,526 उम्मीदवार, जबकि HC (Min/Combatant Min) in CAPFs और Havildar (Clerk) in Assam Rifles के लिए कुल 2,67,041 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। अब ये सभी अभ्यर्थी दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया भी सरल रखी गई है। उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं। इसके बाद भर्ती से संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही मेरिट लिस्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर आसानी से खोज सकते हैं।

बीएसएफ की इस भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में लंबे समय से उत्सुकता बनी हुई थी। रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा की तैयारी में जुटना होगा। अगले चरण में चयन प्रक्रिया और कड़ी हो जाएगी, इसलिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को बेहतर तैयारी करने की सलाह दी जा रही है।

रिटल्ट देखने के लिए इसे फॉलो करे

Exit mobile version