
मेडिकल कॉलेज के स्टाफ रूम में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। इसका खुलासा कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुआ। घटना सामने आते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया। पता चला कि युवक और युवती मेडिकल कॉलेज में तैनात ओटी टेक्नीशियन समीर यादव के परिचित हैं। समीर ने ही दोनों को कमरा उपलब्ध कराया था। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने समीर यादव से इस मामले को स्पष्टीकरण मांगा है। मामला यूपी के बस्ती का है…
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखे हुए मेडिकल स्टाफ ने जब महिला और पुरुष को स्टाफ रूम में जाते देखा तो उसे अनहोनी की आशंका हुई। उसने तत्काल प्रभाव से दरवाजे को खुलवा दिया। इसके बाद महिला और पुरुष को जमकर डांट लगाई। बताया जा रहा है कि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। मेडिकल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को बुलाया।
ट्रेनी ओटी टेक्नीशियन से स्पष्टीकरण मांगा गया
हैरानी की बात तो यह है कि ओटी टेक्नीशियन को यह कक्ष आरक्षित नहीं है। इसके बावजूद भी इस कमरे को दूसरे व्यक्ति को कैसे दिया, इस बात की भी जांच चल रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने बताया कि ओटी टेक्नीशियन की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु ने अपने परिचित युवक और युवती को रूम में भेजा था। ट्रेनी ओटी टेक्नीशियन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।