Chhattisgarh कला संकाय के रिक्त पदों की भर्ती हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Chhattisgarh) जिले के B.Ed, D.Ed परीक्षार्थी अभ्यार्थी जो कि 2012 से अब तक छत्तीसगढ़ में कला संकाय के 1,2,3 में कोई भर्ती नहीं लिया गया। जिसको लेकर के लगभग 50 हजार पद रिक्त है। वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा अन्य शाखाओं में 14 हजार 5 सौ 80 पदों पर भर्ती लिया गया है। जिसमें कला संकाय के एक भी पद स्वीकृत नहीं किया गया है।

School Reopen: इस राज्य में 4 अक्टूबर से खुलेंगे 5 वीं से 12 वीं तक के स्कूल, पहली से चौथी तक के स्कूलों पर यह है ताजा अपडेट

(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में अब तक 5 बार टीईटी शिक्षा पात्रता परीक्षा का आयोजन हो चुका है। अब तक कला संकाय के लिए भर्ती नहीं निकला जिसको लेकर के ज्ञापन शॉप अपनी मांगों को रखा। मांग को रखते हुए अभ्यार्थियों ने कहा हम 2012 से अपनी योग्यता पूर्ण करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ सरकार भी हमारी ओर संज्ञान ले।

Chhattisgarh नौकरी अलर्ट, राज्य पावर विद्युत कंपनी ने 238 पोस्ट के लिए निकाली वैकेंसी, 29 से करें आवेदन

Exit mobile version