छत्तीसगढ़जिले

बेजा कब्जा की जांच करने सौंपा ज्ञापन, डभरा नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगा आरोप…प्रशासन की लापरवाही आई सामने

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शासकीय जमीन पर बेजाकब्जा किया गया है साथ ही नगर पंचायत के विभिन्न कार्यों में अनियमितता की गई थी। जिसकी कार्यवाही हेतु पूर्व अध्यक्ष अनिल चन्द्रा नगर पंचायत डभरा के द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस पर तहसीलदार डभरा द्वारा 19 जनवरी 2023 को लिखित आश्वासन दिया गया था कि 10 दिनों के भीतर जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर वाद भूमि की जांच की जाएगी । मगर आज तक जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय टीम गठित नहीं की गई, जबकि इस मामले को एक साल हो चुका है पर मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।

जिला प्रशासन के अधिकारी के द्वारा आज तक भूमि के संबंध में कोई कार्यवाही नही की गई है। जिससे नगर वासियों में आक्रोश बना है, जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर वाद भूमि की जांच नगर पंचायत डभरा के पार्षदों ने की है. नगर पंचायत डबरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल द्वारा नगर डभरा के कीमती जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला कई वर्षों से सुर्खियों में है। मगर आज तक जिला प्रशासन के अधिकारी कार्यवाही करने में असफल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button