memorandum submitted to collector: कैट ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन….ये हैं वजह
.
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर । (memorandum submitted to collector) जिले के गुरु नानक चौक में रोजाना मजदूरों की हो रही अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर कैट के प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में कैट के सदस्यों के साथ कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
शुभम अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से रोजाना काम की तलाश में मजदूर अम्बिकापुर पहुँचते हैं। सैकड़ों मजदूर अम्बिकापुर के गुरुनानक चौक में काम की तलाश में खड़े रहते हैं।
मजदूरों के अत्यधिक संख्या होने की वजह से उक्त मार्ग पर जाम की स्थिति रहती है व कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नही हो पाता और ना ही बैठने की व्यवस्था है। (memorandum submitted to collector) जिसे लेकर कैट के प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में आज मजदूरों के लिए जगह निर्धारित करने ज्ञापन दिया गया।
(memorandum submitted to collector) पूर्व में मजदूरों के लिए पुराना बस स्टैंड निर्धारित किया गया था मगर कोरोना महामारी व अन्य कारणों से मजदूरों को वहाँ नही भेज जा सका। ज्ञापन देने में कैट प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,अभिषेक सिंह,राजू छाबड़ा,राजीव अग्रवाल उपस्थित थे।