जिलेछत्तीसगढ़

रामलला के दर्शन करने डोंगरगढ़ से उल्टे पांव निकले मेहुल, 300 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है पूरी

बिपत सारथी@पेंड्रा। भारत देश सहित पूरा छत्तीसगढ़ इस समय राम की भक्ति में सराबोर हो चुका है और छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है, इसलिए छत्तीसगढ़ के लोगों का राम के साथ अलग ही जुड़ाव है। राम की भक्ति में सराबोर और राम मंदिर निर्माण की काफी खुशी लेकर छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ के श्रीराम भक्त युवक मेहुल लखानी डोंगरगढ़ से अयोध्या उल्टे पांव पदयात्रा करते हुए निकल पड़े हैं। उनके साथ ई-रिक्शा में पीछे -पीछे उनकी मां भी सफर कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने भी उनसे मिलकर आशीर्वाद दिया है।अयोध्या में श्री राम के दर्शन के बाद अपनी मां को चारों धाम और 12 ज्योतिलिंगों के दर्शन भी कराएंगे अब तक लगभग 300 किलोमीटर की उल्टे पांव की यात्रा तय कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button