छत्तीसगढ़रायपुर

मेहुल लखानी ने CM साय से की मुलाकात, बनाना चाहते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड..’उलटे पांव’ भारत यात्रा पर है निकले

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राज्य अतिथि गृह पहुना में यात्री मेहुल लखानीने मुलाकात की. मेहुल लखानी उलटे पांव अयोध्या की यात्रा करने वाले हैं. सीएम साय ने मेहुल को उनकी इस यात्रा के लिए प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मेहुल ने योग यात्रा की थीम पर भारत, नेपाल और भूटान की यात्रा पूरा की है और अब उल्टे पांव पैदल चलते हुए भारत यात्रा पर निकले हैं. मेहुल यह पदयात्रा सामाजिक सुधार के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर जन चेतना जगाने के उद्देश्य से, और लोगों को स्वास्थ्य, प्रकृति, संस्कृति एवं भारत के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने के प्रयास के तहत कर रहे हैं.

बता दें कि मेहुल इससे पहले साइकिल से नेपाल और भूटान तक 27 महीने में 46 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की है. वर्तमान में मेहुल उलटे पांव पैदल चलते हुए डोंगरगढ़ से रायपुर होते हुए अयोध्या और सम्पूर्ण भारत की यात्रा पर निकले हैं. मेहुल छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के निवासी हैं.

Related Articles

Back to top button