Chhattisgarh

CM की अध्यक्षता में आज शाम यूनिफाइड कमांड की बैठक, गृहमंत्री, गृहविभाग के अफसर समेत ये अधिकारी होंगे शामिल

रायपुर। (CM) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक आज शाम 5:30 बजे सर्किट हाउस में शुरू होगी। इस बैठक में यूनिफाइड कमांड के उपाध्यक्ष और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, गृह विभाग के अफसर, डीजीपी डीएम अवस्थी, सीआरपीएफ के डीजी समेत छत्तीसगढ़ में तैनात सभी सुरक्षाबलों के अफसर शामिल होंगे।

CM की अध्यक्षता में आज शाम यूनिफाइड कमांड की बैठक, गृहमंत्री, गृहविभाग के अफसर समेत ये अधिकारी होंगे शामिल

(CM) बैठक में नक्सल समस्या से निपटने के लिए कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दे पर आंकलन तथा सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई की सीमित समीक्षा की जाएगी।(CM)  इसके अलावा आगामी दिनों में नक्सल ऑपरेशन की रणनीति को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ट्वीट कर दी छेरछेरा तिहार की बधाई, लिखा- छेरछेरा पुन्नी के जम्मो संगी संगवारी मन ला गाड़ा गाड़ा बधई

 आपको बता दें कि इसी मकसद से यूनिफाइड कमांड का गठन किया गया। कोरोना काल के बाद यूनिफाइड कमांड की छत्तीसगढ़ में ये पहली बैठक हो रही है।

Related Articles

Back to top button