ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक,संगठन को सक्रिय रखने पर जोर

रायपुर। रायपुर में राजधानी स्थित राजीव भवन में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला और शहर अध्यक्षों की पहली बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की प्रगति, 14 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ महारैली में सहभागिता, मासिक बैठकों का आयोजन और संगठन को मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा हुई।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी जरिता लेतफ्लांग, विजय जांगिड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

दीपक बैज ने सभी को सक्रिय रहने, एआईसीसी और पीसीसी के निर्देशों का पालन करने और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया टीम बनाने, प्रकोष्ठ नियुक्त करने और दिल्ली रैली में अधिक साथियों के साथ भाग लेने के निर्देश दिए।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने धान खरीदी में किसानों से वसूली, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के साथ समन्वय, जिला स्तर पर सेवादल मजबूत करने और राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी के विचार जनता तक पहुँचाने पर जोर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसआईआर प्रक्रिया में सक्रियता बनाए रखने, नाम कटने की समस्या पर ध्यान देने और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखने पर जोर दिया। उन्होंने जमीन रजिस्ट्री फीस, गाइडलाइन दरों में वृद्धि, व्यापारियों पर लाठीचार्ज और संपत्ति कर में वृद्धि जैसी समस्याओं पर लड़ाई जारी रखने को कहा।

एआईसीसी सचिव जरिता लेतफ्लांग और सह-सचिव विजय जांगिड़ ने जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित करने और महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया। बैठक में रायपुर शहर के कुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण के राजेंद्र पप्पू बंजारे, बलौदाबाजार की सुमित्रा घृतलहरे, गरियाबंद के सुखचंद बेसरा सहित अन्य जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपक मिश्रा, सकलेन कामदार और संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button