छत्तीसगढ़

रेस्क्यू स्थल पर मेडिकल स्टाफ अलर्ट मोड पर, मौसम में हल्का सा बदलाव, बचाव अभियान तेज गति से जारी

जांजगीर. रेस्क्यू स्थल पर मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है। ऑक्सीजन, मास्क के साथ स्ट्रेचर की है व्यवस्था। एम्बुलेंस भी तैयार है।

मेडिकल स्टाफ की कोशिश होगी जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुचाया जाए।

मौसम में हुआ हल्का सा बदलाव, तेज आंधी चलने लगी है….बचाव अभियान उसी गति से जारी हैं. ड्रिलिंग मशीन फिलहाल बन्द है। हाथों से खुदाई की जा रही है. एनआरडीएफ की टीम के सदस्य मास्क लगाकर पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रेस्क्यू स्थल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. राहुल तक पहुंचने के लिए टनल से मिट्टी हटाइ गई. लाईट की व्यवस्था कर आगे खुदाई पुनः प्रारंभ हो चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button