रायपुर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत छत्तीसगढ़ के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों को और अधिक सक्षम एवं सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज मंत्रालय, नवा रायपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर की चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री जायसवाल ने बैठक में स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुलभ, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि
“अस्पताल को आधुनिक चिकित्सा उपकरणों, तकनीकी संसाधनों और मरीजों की सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए। किसी भी स्तर पर कोताही न हो।”
विद्युतीकरण कार्य होंगे प्राथमिकता में
बैठक में मंत्री ने विशेष रूप से अस्पताल के विस्तारीकरण और विद्युतीकरण कार्यों को लेकर विभागीय समन्वय मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर गुणवत्तापूर्ण परिणाम सुनिश्चित किए जाएं। बैठक में अस्पताल की वर्तमान स्थिति, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और भविष्य की योजनाओं को लेकर गहन चर्चा की गई।