छत्तीसगढ़जिले

सामाजिक परंपराओं से ऊपर उठ बेटियों ने निभाया फर्ज, पिता को दी मुखाग्नि

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले के अंर्तगत डभरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बघौद में विष्णु प्रसाद बंजारे का  आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार 11 मार्च को किया गया। 

जानकारी के मुताबिक विष्णु प्रसाद बंजारे सामाजिक कार्यकर्ता एवम स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव के पूर्व मीडिया प्रभारी भानू बंजारे के दादा है। चूंकि विष्णु प्रसाद बंजारे के कोई बेटा नही होने के कारण सामाजिक रीति रिवाज को दरकिनार करते हुए समाज के लोगों को समझाकर भानू बंजारे के द्वारा विष्णु प्रसाद बंजारे के पांचों बेटी क्रमश जयकुमारी,ललिता,फुलकुमारी, रंजिता एवम यशिका के द्वारा मृतात्मा को मुखाग्नि दिलवाया गया। यह क्षेत्र में पहला मामला है, जिसमे बेटियो ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया।

यह निश्चित तौर पे डभरा ब्लॉक के लिए एक उदाहरण साबित होगा। यूं तो बेटा बेटी एक समान का नारा सभी लगाते हैं, लेकिन यह यथार्थ में नहीं होता। भानू बंजारे द्वारा उठाये गया यह कदम सराहनीय है और लोगों के लिए एक प्रेरणा है, ताकि लोग बेटा बेटी को एक समान समझे और उनको समानता का अधिकार दे।

Related Articles

Back to top button