मध्यप्रदेश
Medical Education Will Be Taught In Hindi: अब हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई….जानिए शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दिया ये संकेत

भोपाल। मेडिकल एजुकेशन की पढ़ाई हिंदी में होगी। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्रि विश्वास सारंग ने यह संकेत दिए हैं। उन्होंने एक विश्व स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि मातृभाषा में पढ़ाई के अच्छे परिणाम आते हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने ट्वीट करते हुए यह बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी यह मनतव्य है कि एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी हो। हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है और कई स्तर पर यह मांग लगातार उठाई जा रही है। सारंग ने कहा कि एक विश्व स्टडी भी कहती है कि किसी भी तरह की पढ़ाई यदि मातृभाषा में होगी तो उसके परिणाम और अधिक सुखद होंगे। इसलिए सरकार ने निश्चय किया है कि पाठ्यक्रम में बिना किसी बदलाव के हिंदी में भी पाठ्यक्रम आ सके। इसकी तैयारी कर ली गई है।