रायपुर
Raipur: मात्र 3 दिन शेष, मगर जिला प्रशासन ने जनमाष्टमी को लेकर जारी नहीं की गाइडलाइन, इंतजार में मंदिर समितियां

रायपुर। (Raipur) कृष्ण जनमाष्टमी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई हैं. जनमाष्टमी को मात्र 3 दिन शेष हैं. गाइडलाइन जारी नहीं होने से मंदिर समितियां उलझन में पड़ी हुई हैं.
बता दें कि मंदिर के अलावा कई समितियां धूमधाम से कृष्ण जनमाष्टमी मनाती हैं. गाइडलाइन जारी नहीं होने से उनकी तैयारी अधूरी हैं. क्यों कि पिछले बार कोरोना के मामलों के बीच जनमाष्टमी को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई थी. लेकिन अब जनमाष्टमी में ज्यादा समय नहीं बचा हैं.
(Raipur) ऐसे में गाइडलाइन जारी नहीं होने से तैयारियां अधूरी पड़ी हुई हैं. समितियां अभी भी गाइडलाइन का इंतजार कर रही हैं. (Raipur) अनुमान तो यहीं लगाया जा रहा हैं गाइडलाइन के साथ इस बार कुछ सहूलियत भी जिला प्रशासन के द्वारा दी जाए.