एमबीबीएस छात्रा ने लगाई फांसी, आत्महत्या का कारण अज्ञात

नितिन खोब्रागढे @राजनांदगांव। शहर के पेन्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक एमबीबीएस छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है। इधर एमबीबीएस की छात्रा के कदम से साथ में पढ़ने वाली भाभी डॉक्टर भी स्तब्ध है।
बहरहाल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे पर टंगे शव को नीचे उतारा। पंचनामा कार्रवाई के बाद शुक्रवार को उक्त छात्रा का शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पेन्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा केसर गोदारा बीकानेर राजस्थान की है। मृतिका ने आज दोपहर सीलिंग फैन में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को तलाशी में कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन हर एंगल से मौत की वजह तलाश करने में पुलिस लग गई है। इसके अलावा उक्त छात्रा के फ्रेंड सर्कल से भी जानकारी जुटा जा रही है।