एमबीबीएस-बीडीएस मेरिट लिस्ट जारी, 18 अगस्त से शुरू होगी स्क्रूटनी

रायपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग की आवंटन सूची जारी कर दी है। सूची में 1,988 विद्यार्थी शामिल हैं। स्क्रूटनी और प्रवेश की प्रक्रिया 18 अगस्त सुबह 11 बजे से शुरू होकर 23 अगस्त दोपहर 3 बजे तक चलेगी, जबकि उसी दिन शाम 4:30 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। अवकाश के दिनों में भी कार्यवाही जारी रहेगी।
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में कुल 2,680 सीटें हैं, जिनमें एमबीबीएस की 1,980 और बीडीएस की 700 सीटें शामिल हैं। इस वर्ष 10 शासकीय और 4 निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश होगा। रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में ‘जीरो ईयर’ घोषित होने से एमबीबीएस की 150 सीटें घट गई हैं।
निजी मेडिकल कॉलेजों के स्क्रूटनी केंद्र — रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस रायपुर, श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जुनवानी (भिलाई), अभिषेक आई मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (भिलाई)।
शासकीय संस्थान — आयुष विश्वविद्यालय, उपरवारा, नवा रायपुर।
निजी बीडीएस कॉलेजों के स्क्रूटनी केंद्र — मंत्री कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री दुर्ग, रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस भिलाई, त्रिवेणी दंत विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज राजनांदगांव, न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज बिलासपुर, श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस रायपुर।
शासकीय संस्थान — शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर।
टॉप-10 विद्यार्थी (नीट रैंक) — 1. आशना गुप्ता (5862), 2. पार्थ सक्सेना (5843), 3. अंकित कुमार साहू (5744), 4. सार्थक शर्मा (5745), 5. दिशा सोलंकी (5716), 6. सुहावी कुपाटक (5677), 7. शाहिल अली (5678), 8. पृथ्वी राठौर (5659), 9. वंशिका मिश्रा (5651), 10. आयुषी पटेल (5640)।