रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर यह हादसा तब हुआ जब ग्राम चटौद के ग्रामीण एक छट्ठी (चौथिया) कार्यक्रम से लौट रहे थे। सभी लोग माजदा वाहन में सवार थे और खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी से अपने गांव जा रहे थे।
सारागांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आकर माजदा वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि माजदा में सवार कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अब तक 13 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे में एक साल से कम उम्र के बच्चे की भी मौत हो गई है।
हादसे के समय माजदा में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी शादी के बाद छट्ठी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग गाड़ी में फंसे रह गए जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।घायलों को खरोरा के अस्पताल और रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
इन लोगों की हुई मौत
- भूमि साहू पिता सुशील साहू, 6 वर्ष साकिन आनंद गांव बेरला
- उमंग साहू पिता सुशील साहू, 4 माह साकिन आनंद गांव थाना बेरला बेमेतरा
- गीता साहू पति हीरा राम साहू ग्राम मोहंदी धरसीवां
- प्रभा साहू पति रोहित कुमार, साकिन मोहंदी धरसीवां
- नंदनी साहू पति थानू साहू 60 वर्ष साकिन मोहंदी धरसीवां
- एकलव्य उर्फ वासु साहू पिता विक्रम साहू, 7 वर्ष साकिन मोहंदी, धरसीवां
- कुंती साहू पति मोती साहू, 55 वर्ष साकिन चतौद
- कीर्ति साहू पति दूजे राम साहू साकिन चतौद
- टिकेश्वरी साहू पति संदीप साहू, साकिन चतौद
- टिकेश्वरी साहू पति विष्णु साहू, साकिन मनहोरा
- महिमा साहू पिता केदार नाथ साहू, 18 वर्ष साकिन गोंदवारा थाना खमतराई
- वर्षा साहू पति सुशील साहू, 27 वर्ष साकिन आनंद गांव थाना बेरला
- राजबती साहू पति रामाधार साहू 60 वर्ष साकिन नगपुरा थाना मंदिर हसौद