Mayor’s Initiative: मेयर बनने के बाद भी अपने पेशे को नही भूले अजय, हड्डी संबंधित समस्या का करते है निशुल्क इलाज, सुबह हो या शाम समय निकालकर करते है लोगों की सेवा
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Mayor's Initiative) शहर की जिम्मेदारी संभाल रहे मेयर अजय तिर्की अपने पेशे को अभी भी नहीं भूले हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज भी डॉक्टर अजय तिर्की हड्डी संबंधित समस्या से जूझने वाले मरीजों का निशुल्क उपचार करते हैं। मेयर अजय तिर्की से उपचार कराने एक युवक निगम कार्यालय पहुंचा था, जहां उन्होंने पीड़ित का निशुल्क उपचार किया।
(Mayor's Initiative) रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व बीएमओ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ रहे अम्बिकापुर मेयर डॉ. अजय तिर्की से क्षेत्रवासियों को इलाज कराने को लेकर विश्वास अभी भी कायम है। यही नही मेयर अजय तिर्की लोगों की मदद के लिए समय निकाल कर निशुल्क इलाज भी करते हैं। ऐसा ही कुछ नज़ारा नगर निगम कार्यालय में देखने को मिला। (Mayor's Initiative) जहां एक युवक के कंधे में फ्रैक्चर होने पर वह मेयर अजय तिर्की से इलाज कराने के लिए निगम कार्यालय पहुंचा था।
वहीं पीड़ित को देखते ही मेयर अजय तिर्की उसे अपने केबिन में ले गए। जिसके बाद उन्होंने पीड़ित का निशुल्क उपचार किया। डॉ. अजय तिर्की की इस सेवा भावना की जमकर सराहना हो रही है।
Chhattisgarh: कब खुलेंगे स्कूल और कॉलेज? 20 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला….
कई बार लोगों का इलाज करने पहुंचे मेडिकल कॉलेज अस्पताल
यह पहला मौका नहीं है जब डॉ अजय तिर्की ने हड्डी संबंधित समस्या से जूझ रहे किसी व्यक्ति की मदद की है। इसके पहले भी कई बार मेयर अजय तिर्की किसी मरीज की सूचना मिलने पर इलाज करने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच चुके हैं। यही नहीं सुबह के वक्त भी अजय तिर्की समय निकालकर लोगों का निशुल्क इलाज अपने घर में करते हैं।
निरंतर कर रहे लोगों की सेवा
इतना ही नहीं यदि किसी मरीज को जरूरत पड़ी तो वह जिस स्थान पर रहते हैं उसी स्थान पर मरीज को बुलाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर सरकार की जिम्मेदारी संभालने के अलावा मेयर अजय तिर्की अपने पेशे को नहीं भूले हैं और निरंतर लोगों की सेवा में लगे हुए है।