छत्तीसगढ़दुर्ग

भिलाई निगम में महापौर नीरज ने पेश किया तीसरा बजट, 620 करोड़ रुपए में बहेगी विकास की गंगा

दुर्ग।। भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया। बजट में शहर एवं जनहित के काम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 620 करोड़ 51 लाख 3 हजार रुपए व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। महापौर ने शहर के युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए तक्षशिला निर्माण, रोजगार उपलब्ध कराने बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग सेंटर व स्टार्टअप को बढ़ावा देने की मंशा बजट में जताई है। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़कों का विकास व सौंदर्यीकरण, मांगलिक भवन, शिक्षा, खेल, वृक्षारोपण, जल-संरक्षण, स्वच्छता व्यवस्था आदि के लिए भी बजट में राशि प्रावधानित किया गया है।वहीं 7 मार्च को बजट बैठक आयोजित किया गया है।

महापौर नीरज पाल ने बताया कि आयुक्त द्वारा प्रस्तुत अनुमानित बजट वर्ष 2024-25 में प्रांरभिक शेष राशि 132 करोड़ 93 लाख 49 हजार एवं आय 593 करोड़ 21 लाख 1 हजार, इस प्रकार कुल 726 करोड़ 14 लाख 50 हजार के विरुद्ध 654 करोड़ 92 लाख 29हजार का व्यय अनुमानित है, एवं 71 करोड़ 22 लाख 21 हजार बचत का अनुमान है।उपरोक्त प्रस्ताव पर महापौर परिषद पर चर्चा उपरान्त प्रांरभिक शेष राशि 132 करोड़ 93 लाख 49 हजार एवं आय 585 करोड़ 48 लाख 44 हजार इस प्रकार कुल 718 करोड़ 41 लाख 93 हजार के विरु‌द्ध 620 करोड़ 51 लाख 3 हजार का व्यय संशोधन एवं सुझाव के साथ 97 करोड़ 90 लाख 90 हजार अंतिम शेष राशि का अनुमान है। उन्होंने ने कहा कि तक्षशिला निर्माण योजना के तहत,यूथ हब भिलाई के युवाओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें शासन से 20 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है शीघ्र ही इसका निर्माण प्रारंभकराया जायेगा।जहाँ 1000 सिटिंग कैपेसिटी का सेन्ट्रल लाइब्रेरी के साथ ही नाट्य कला नृत्य एवं संगीत शिक्षा हेतु ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाना है।

वहीं भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि इससे पहले भी महापौर के द्वारा आंकड़ों की माया जाल वाला बजट पेश किया गया था। महापौर का वास्तविक और काल्पनिक बजट में 300 करोड़ का अंतर कहीं ना कहीं लोगों के लिए झूठे सपने हैं।

Related Articles

Back to top button