विधानसभा घेराव के दौरान महापौर का पुलिस से झड़प, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज

रायपुर। मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने निकली थी..इस दौरान प्रदेश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में रायपुर पहुंचे थे..इन्हें रोकने के लिए पुलिस भी चाक-चौंबद व्यवस्था की थी..लेकिन इस बीच एजाज ढेबर की एक तस्वीर सामने आ रही है…जहां वे पुलिस से गाली-गलौज और मारपीट करते देखे जा सकते हैं…इसके बाद महापौर और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है…
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने शासन की अनुमति के बिना विधानसभा घेराव को निकले थे…और रास्ते को बाधित किया..शासकीय काम में बाधा डालने के एवज में सिविल लाइन थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है…और मामले की जांच की जा रही है…वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है..वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही है…तभी भीड़ में म मौजूद महापौर का खून खोल उठता है…वे पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुक्की करते हुए उससे मारपीट की..