MAUSAM: तेलंगाना ने लू को घोषित किया आपदा,यूपी-बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम ने अपना मिजाज पूरी तरह बदल लिया है। कहीं भयानक लू लोगों को झुलसा रही है तो कहीं तेज बारिश और आंधी ने तबाही मचा दी है।
राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के 17 जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर शामिल हैं। 4 जिलों में रेड अलर्ट है। बुधवार को जैसलमेर में दिन का तापमान 46°C रहा, जो अप्रैल महीने का पिछले 6 साल का सबसे ज्यादा तापमान है।
मध्यप्रदेश: 9 शहरों में पारा 40°C पार
मप्र के रतलाम में सबसे ज्यादा 42.6°C तापमान दर्ज हुआ। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत 9 शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया। इंदौर में शादियों के टेंट में बारातें निकाली जा रही हैं, वहीं भोपाल में लोग छाते लेकर घरों से निकल रहे हैं।
तेलंगाना: लू को घोषित किया आपदा
तेलंगाना सरकार ने 15 दिन तक लू की आशंका के चलते लू को आपदा घोषित कर दिया है। ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य बन गया है। सरकार ने हीट स्ट्रोक से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। 28 जिलों में अलर्ट है।
बिहार, यूपी, बंगाल, असम: आंधी और बिजली गिरने का खतरा
बिहार के सभी 38 जिलों में आज आंधी और बारिश की संभावना है। 13 जिलों में यलो अलर्ट, जबकि 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। छत्तीसगढ़ में भी 10 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम में भारी बारिश, और बिहार-प. बंगाल में बिजली गिरने की चेतावनी जारी है।
जम्मू-कश्मीर: आंधी से पेड़ उखड़े, दीवार गिरी, हाईवे बंद
जम्मू में बुधवार शाम अचानक तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गईं। सिविल सचिवालय की दीवार गिर गई, जिससे कई वाहन मलबे में दब गए। रामबन में ओलावृष्टि से मवेशियों की मौत हुई। जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के कारण आवाजाही रोक दी गई है।
हिमाचल: 18 से 22 अप्रैल तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल में 5 दिन तक मौसम खराब रहने वाला है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति जिलों में ओलावृष्टि और बर्फबारी का अनुमान है। इस दौरान 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तापमान में 5 से 7 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।