मौसम का कहर; बिहार में 55, यूपी में 20 से अधिक लोगों की मौत, अलर्ट जारी

दिल्ली। उत्तर प्रदेश और बिहार में आसमान से आफत बरसी। कुदरत के कहर ने तबाही मचाई दी। जनजीवन अस्त-व्यस्त है। आंधी-तूफान ने दोनों राज्यों में 70 से ज्यादा लोगों की जान ले ली। बिहार में 55 और यूपी में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को यूपी के 55 और बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
20 जिलों में 61 की मौत
बिहार में बारिश से तबाही मची है। 20 जिलों में 61 लोगों की जान चली गई। पेड़ गिरने, दीवार ढहने, उसके नीचे दबने से 38 की मौत हुई। ठनका से 23 लोग मारे गए। 9 लोग झुलस गए। नालंदा में सबसे ज्यादा 22 लोगों की मौत हुई। मौसम विभाग ने 11 और 12 अप्रैल को 10 जिलों में भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। तेज हवा भी चल सकती है।
जानिए किस जिले में कितने लोगों की मौत
बिहार में गाज गिरने से 23 लोगों की मौत हुई। पेड़ और दीवार गिरने से 38 लोगों की जान गई। नालंदा में 22 लोगों की मौत हुई। भोजपुर 5, अरवल 3, गया 3, पटना 2, गोपालगंज 1, जहानाबाद 1, जमुई 1, सीवान 4, भोजपुर 1, सारण 2, मुजफ्फरपुर 1, दरभंगा 2, कटिहार 1, जमुई 2, मुंगेर 1, सहरसा 2, अररिया 1, भोजपुर 1, नवादा 1, बेगूसराय 1, भागलपुर 1, जहानाबाद 1 और पटना में 1 की मौत हुई।
यूपी में 22 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया है। 24 घंटे में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 55 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, शिवहर और कटिहार में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है।
यूपी के कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और संतकबीरनगर में बारिश का