UttarPradesh: अब बिना वारंट यूपी में होगी गिरफ्तारी…क्योंकि योगी सरकार ने बना दी ये नई टीम, पढ़िए

लखनऊ। (UttarPradesh) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 जून को उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स के गठन को मंजूरी दे दी थी. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. शुरुआत में SSF की पांच बटालियन गठित होंगी.
यहां होगी तैनाती
(UttarPradesh)उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, दफ्तरों,औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा SSF करेगी. योगी सरकार ने स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स (SSF) का गठन किया है. (UttarPradesh)SSF की सेवाएं पेमेंट देकर निजी क्षेत्र भी ले सकेंगे. SSF का मुखिया एडीजी स्तर का अधिकारी होगा. इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा.
सरकार ने जारी की अधिसूचना
सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. SSF यूपी में बिना वारंट गिरफ्तारी और तलाशी ले सकती है. बिना सरकार की इजाज़त के SSF के अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगा. यूपी SSF को स्पेशल पावर दी गई है.
Raipur: राजधानी में 29 केंद्रों पर बिल्कुल मुफ्त जांच, इतने बजे से इतने बजे तक दे सकते हैं सैंपल
तत्काल करेंगे कार्रवाई
अगर SSF के किसी भी अधिकारी को किसी व्यक्ति पर जरा भी शक है गिरफ्तारी के वारंट को इशू कराने के दौरान अपराधी भागने या सबूत मिटाने का प्रयास कर सकता है तो वो बिना वारंट के उसे तुरंत गिरफ्तार कर सकते हैं. साथ ही उसके घर की, प्रॉपर्टी की तलाशी भी कर सकते हैं.SSF के जवान ऐसा तभी कर सकते हैं जब पूर्ण विश्वास हो कि जिसके खिलाफ वो एक्शन ले रहे हैं, उसने अपराध किया है.