सरगुजा-अंबिकापुर
Sarguja में बड़े पैमाने पर सर्जरी, एसपी ने जारी किया आदेश, एक महिला टीआई को सौंपी कमान

सरगुजा। (Sarguja) सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा ने बुधवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की है. उन्होंने 7 टीआई, 3 एसआई , 3 एएसआई और एक-एक प्रधान आरक्षक समेत आरक्षक का ट्रांसफर किया है. एसपी टीआर कोशिमा ने इस बार एक महिला टीआई को कोतवाली की कमान सौंपी है. महिला थाना प्रभारी निरीक्षक तरसीला टोप्पो को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है.