Chhattisgarh

जंगल में लगी भीषण आग, पेड़-पौधे जलकर खाक

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बाईपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी जंगल में लगी भीषण आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। आग की तेज लपटों में कई पेड़-पौधे जलकर राख हो गए, वहीं पहाड़ी पर रहने वाले जीव-जंतु भी प्रभावित हुए हैं।

इस आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूर तक फैलती लपटें देखी जा सकती हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटी है, लेकिन आग को काबू में लाने में कितना समय लगेगा, यह अभी साफ नहीं है।

गर्मियों में जंगलों में आग लगने की घटनाएं आम हो जाती हैं, लेकिन वन विभाग इन घटनाओं पर समय पर कार्रवाई नहीं करता। अक्सर देखा जाता है कि जब तक फायर वॉचर टीम भेजी जाती है, तब तक आधा जंगल जल चुका होता है। स्थानीय लोग मानते हैं कि सही समय पर कदम न उठाने से प्राकृतिक संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। प्रशासन और वन विभाग को इस समस्या पर ठोस रणनीति बनानी होगी ताकि जंगलों को आग से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button