छत्तीसगढ़

SBI की शाखा में लगी भीषण आग, 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, 20 लाख रुपए का नुकसान

नितिन@रायगढ़. जुट मिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित SBI शाखा में भीषण आग लग गई. फायर बिग्रेड कर्मियों के घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि जूटमिल चौकी रोड पर सुश्री होटल के बगल में स्थित एसबीआई के एसएमई शाखा कबीर चौक रायगढ़ में आग लग गई. घटना तड़के सुबह 5 बजे की है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की एक टीम दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई।

4 घंटे के भीतर आग पर पाया गया काबू

फायर ब्रिगेड टीम की कड़ी मेहनत से लगभग 4 घण्टे के भीतर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बैंक के कई महत्वपूर्ण कागजात और फाइल जलकर नष्ट हो चुके थे. भवन और बैंक की संपत्तियों को भी आग की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है।

करीब 20 लाख रुपए के मूल्य की संपत्ति का नुकसान

बैंक में लगी आग को लेकर अधिकारी संजय सिंह ने बताया, कि आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. बैंक की फाइल्स सुरक्षित है,घटना में करीब 20 लाख रुपए के मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button