
रायपुर. राजधानी के सदर बाजार स्थित एसबीआई एटीएम में भीषण आग लग गई. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है. आग लगने से एटीएम जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. वहीं एटीएम के ऊपर बिल्डिंग भी आग की चपेट में आ गई है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी है.





