कोलकाता के होटल में भीषण आग, 14 की मौत, SIT को जांच की जिम्मेदारी

कोलकाता। कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घटना ऋतुराज होटल में रात करीब 8:15 बजे हुई। आग पर काबू पा लिया गया है और अब घटनास्थल पर राहत और जांच का काम जारी है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं। हादसे के समय होटल में मौजूद कई लोग जान बचाने के लिए छत और खिड़कियों से कूदते नजर आए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने जानकारी दी कि हादसे की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह चौथी मंजिल पर बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर चला और बुधवार सुबह तक चलता रहा। फायर ब्रिगेड के जवान खिड़कियों के जरिए होटल के अंदर घुसे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आई है। केंद्रीय मंत्री और बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दुख जताते हुए राज्य सरकार से तुरंत मदद पहुंचाने की मांग की। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि होटल में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे और नगर निगम की लापरवाही साफ दिखती है। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान करने और आग लगने के असली कारणों की जांच में जुटी है।