Corona News: प्रदेश में आज मिले 64 नए मरीज, 127 हुए ठीक, मौत एक भी नहीं

रायपुर। (Corona News) प्रदेश में आज कोरोना के 64 नए मरीजों को पहचान हुई है। वहीं 127 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्रदेश (Corona News) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 2, राजनांदगांव से 1, रायपुर से 8, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 3, महासमुंद से 1, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 6, रायगढ़ से 4, कोरबा से 3, जांजगीर-चांपा से 4, सरगुजा से 2, कोरिया से 2, बलरामपुर से 2, जशपुर से 5, बस्तर से 5, दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से 6, कांकेर से 4, बीजापुर से 3 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि (Corona News) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 03 हजार 934 हो गई है , जिसमें से 974 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 89 हजार 411 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13549 मरीजों की जान चली गई है।