चलती बस में लगी भीषण आग: मां-बेटी और भाई-बहन समेत 5 की जलकर मौत, 80 यात्री सवार थे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर एक भीषण हादसा हो गया। बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर एसी बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटी, भाई-बहन और एक युवक शामिल हैं। बस में करीब 80 यात्री सवार थे।
यह घटना सुबह 4:40 बजे मोहनलालगंज के पास हुई, जब यात्री गहरी नींद में थे। अचानक बस में धुआं भरने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग गए। यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई क्योंकि चालक की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट लगी थी, जिससे रास्ता संकरा हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया गया। जब फायर ब्रिगेड टीम अंदर पहुंची तो पांच लोगों के जले हुए शव मिले। बच्चों के शव सीट पर और महिलाओं व युवक के शव सीटों के बीच मिले। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे। मृतकों में लख्खी देवी, उनकी बेटी सोनी, रामलाल के दो छोटे बच्चे देवराज और साक्षी, और एक युवक मधुसूदन शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे में कई परिवार बर्बाद हो गए। कुछ लोग खिड़कियां तोड़कर किसी तरह बाहर निकले, लेकिन बहुतों को निकलने का मौका ही नहीं मिला।