देश - विदेश

शास्त्री नगर में चार मंजिला बिल्डिंग की कार पार्किंग में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली

राजधानी के शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में एक चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. इसमें बच्चों और महिलाओं सहित कुल नौ लोगों के झुलसने की जानकारी मिली है, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.बता दें कि जहां पर आग लगने की घटना सामने आई है, वह एक आवासीय घर है, जिसमें 4 मंजिलें हैं और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है. आग पार्किंग से शुरू हुई और पूरी बिल्डिंग धुआं-धुआं हो गई और अब तक कुल चार लोगों के मौत की खबर है.

इस घटना में घायल हुए कुल 3 पुरुषों, 4 महिलाओं और 2 बच्चों को हेडगेवार हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जान गंवाने वाले लोगों में मनोज (30), सुमन (28), राकेश और बालक का नाम शामिल है. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान हर मंजिल की तलाशी भी ली गई.

Related Articles

Back to top button