LIC दफ्तर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, पॉलिसी से जुड़े दस्तावेज भी नष्ट

कोरबा. जिले रामनगर चौकी क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पास ही LIC दफ्तर में आग लग गई. सूचना पर नगर सेना की एक दमकल पहुंच गई। उसने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होती जा रही थीं। इस पर एक और दमकल पहुंची, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इस पर एक अन्य दमकल को मौके पर बुलाया गया।

आग से वहां रखे कंप्यूटर, फर्नीचर, दस्तावेज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि नुकसान कितने का हुआ है, यह अभी बताया नहीं जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे तमाम लोगों की पॉलिसी से जुड़े दस्तावेज नष्ट हो गए हैं। 

Exit mobile version