देश - विदेश
जम्मू-कश्मीर के द्रास में जामिया मस्जिद में लगी भीषण आग

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के द्रास स्थित जामिया मस्जिद में बुधवार को भीषण आग लग गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन इससे मस्जिद को भारी नुकसान हुआ था। भारतीय सेना, पुलिस और दमकल एवं आपातकालीन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जामिया मस्जिद के एक केयरटेकर ने कहा, “द्रास की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक में दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। द्रास एक संवेदनशील क्षेत्र है, लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि एक भी अग्निशमन सेवा नहीं है। अतीत में भी ऐसी घटनाएं यहां हुई हैं। लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में प्रशासन ने कुछ भी नहीं सीखा है। सूत्रों के अनुसार आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट था।