प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग: पटाखे की चिंगारी से हादसे की आशंका, 3 दमकलों ने घंटों बाद पाया काबू

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हुई। मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक का भारी स्टॉक और एक वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह प्लास्टिक फैक्ट्री स्थानीय व्यापारी रफीक मेमन की है। रात करीब साढ़े बारह बजे आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से धुआं और लपटें उठते देखीं, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मनेन्द्रगढ़ के एसडीओपी एलेक्सियूस टोप्पो, थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सिटी कोतवाली पुलिस दल और आमजन मौके पर पहुंचे।
एसईसीएल की दमकल टीम सहित कुल तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि पास में जल रहे पटाखों की चिंगारी से आग भड़की होगी।
फायर ब्रिगेड और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आग को आसपास के इलाकों में फैलने से रोका गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फैक्ट्री को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।





