कोरबा। जिले में नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यापारी के घर में घुसकर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे व्यापारी की मौत हो गई। बदमाश घर से कार भी लूटकर ले गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
कोरबा शहर के एसएस प्लाजा में अमृता ज्वेलर्स की दुकान है। इसके संचालक गोपाल राय सोनी, कोरबा लालूराम कालोनी में रहते हैं। रविवार को गोपाल राय के पुत्र सराफा दुकान में थे। घर में गोपाल राय और उनकी पत्नी मौजूद थी। इस बीच रात लगभग 9:40 बजे बदमाश गोपाल राय के घर पहुंचे। बदमाशों का गोपाल से सामना हुआ। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और बदमाशों ने गोपाल राय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गोपाल राय जमीन पर गिर गए। पत्नी के शोर मचाने पर आसपास से लोग मौके पर पहुंचे। घायल गोपाल को कोरबा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी शहर में तेजी से फैली और व्यापारी के घर के बाहर देर रात तक लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।