क्राईम

नकाबपोश बदमाशों ने बैंक से लूटे 18.80 करोड़, बंदूक की नोक पर खुलवाई थी तिजोरी; CCTV की हो रही जांच

जिले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर गुरुवार शाम 10 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। पुलिस अधीक्षक निंगशेम वाशुम ने बताया कि बदमाशों ने मुख्य प्रवेश द्वार के स्थान पर स्टाफ द्वारा प्रयोग किए जाने वाले दरवाजे से बैंक शाखा में प्रवेश किया। इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को वॉशरूम में बंद कर दिया। मामला मणिपुर के उखरुल जिले का है।

जानकारी के मुताबिक उखरुल शहर के व्यूलैंड में स्थित पीएनबी शाखा करेंसी चेस्ट है। करेंसी चेस्ट में रिजर्व बैंक द्वारा जिले की अन्य बैंकों व एटीएम के लिए नकदी रखी जाती है। इंफाल से 80 किमी दूर स्थित बैंक शाखा में गुरुवार शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे 10 नकाबपोश बदमाश घुस आए। इनके पास अत्याधुनिक हथियार थे। पुलिस अधीक्षक (एसपी) निंगशेम वाशुम ने बताया कि बदमाशों ने मुख्य प्रवेश द्वार के स्थान पर स्टाफ द्वारा प्रयोग किए जाने वाले दरवाजे से बैंक शाखा में प्रवेश किया। इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को वॉशरूम में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बंदूक की नोक पर एक वरिष्ठ अधिकारी को तिजोरी खोलने के लिए मजबूर किया और नकदी लेकर फरार हो गए। एसपी वाशुम ने बताया कि हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अब तक संदिग्धों की पहचान नहीं हो सकी है। मामले में उखरुल थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button