छत्तीसगढ़

Marwahi: युवा सम्मान समारोह युवा उत्कर्ष का आयोजन,विभिन्न महिला संगठन,युवा एवं शिक्षक ,पत्रकारों का सम्मान


बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में डिवाइन ग्रुप के द्वारा युवा सम्मान समारोह युवा उत्कर्ष का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन दीया ग्रुप छत्तीसगढ़ के द्वारा अटल सभागार आजाद चौक पेंड्रा में युवा उत्कर्ष युवा सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के विभिन्न सामाजिक संगठन विभिन्न महिला संगठन युवा संगठन एवं शिक्षक ,पत्रकारों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में 500 से भी अधिक सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ताओं को दीया ग्रुप छत्तीसगढ़ की ओर से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।जिला संयोजक ओमप्रकाश बलभद्रे के द्वारा बताया गया यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ था।जिसमें सरस्वती वंदना के साथ-साथ सम्मान का क्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही डिवाइन ग्रुप दिया के सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया। युवा उत्कृष्ट कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मजबूत करने के लिए किया गया।

जिसमे राकेश जालान अध्यक्ष नगर पंचायत पेण्डा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, इंदिरा मिश्रा CEO जनपद पंचायत पेंड्रा ,जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, डॉ . पी.एल साव प्रदेश प्रभारी दिया ग्रुप, मनोज गुप्ता कांग्रेस जिलाध्यक्ष, उत्तम वासुदेव सदस्य युवा आयोग छत्तीसगढ़, सी.पी. सिंह , मुख्य ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ बिलासपुर, हरि प्रसाद पटेल जिला समन्वयक गायत्री परिवार जीपीएम, लता चौरे पुलिस निरीक्षक, कन्हैया निर्मलकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी,समाजसेवी पवन सुल्तानिया अरुन शर्मा, डॉ योगेन्द्र प्रांत सहसंयोजक, दिया ग्रुप छत्तीसगढ़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button