
नितिन@रायगढ़। जिला पुलिसिंग की ढिलाई के कारण अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वो आम लोगों से खुलेआम मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे हैं।
इसी बीच 21 मई 2024 के दिन रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसी घटना घटित हुई,जिसकी FIR लिखना तो दूर बल्कि थाना प्रभारी लैलूंगा ने पीड़ित पत्रकार के आवेदन दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की।
इधर थाना के चक्कर भी काट काट कर थक चुके पीड़ित पत्रकार तेज कुमार साहू पिता शिव कुमार साहू ने घटना का विवरण और लैलूंगा पुलिस की कार्यशैली की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित के बताए अनुसार घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जहां एक न्यूज चैनल के कैमरा मैन व साथी कही गए हुए थे, वहां से लौटते हुए यह घटना घटी। ग्राम छापरपानी से बांसडाड़ की ओर आते वक्त बांसडांड में उनके पीछे आ रही इको वाहन क्रमांक CG-13AU4998 जिसमे कुछ बदमाश किस्म के युवक सवार थे। बांसडांड़ रोड संकरा होने के कारण इको चालक को जगह नहीं मिल पा रही थी।
इको वाहन चालक के द्वारा पीड़ित पत्रकार की बाईक के आकर कार को रोक दिया गया। इसके बाद पत्रकार और उसके साथी को गाली गलौज करते हुये अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर पत्रकार और उसके दोस्त के साथ मारपीट एवं लुटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। पत्रकार के सर पर लाठी से जानलेवा वार किया गया जिससे पत्रकार का सर फट गया और काफी खुन बहने के कारण व अचेत होकर गिर गया। इसी बीच उनके द्वारा पत्रकार के साथी अशोक सिदार के पर्स में रखे 8,500/- रूपये लुटकर ले गये। घटना की सूचना दिए जाने के बाद से पत्रकार लगातार लैलूंगा पुलिस थाना जाता रहा जहां पर उसके आवेदन पर कुछ भी कार्यवाही नहीं की गई। अंततः पीड़ित पत्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय के सामने उपस्थित हुआ और अपनी आप बीती बताते हुए घटना के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।