बिलासपुरजिले

Marwahi: सर्दी की दस्तक, पारा गिरकर पहुंचा 12 डिग्री, ठंड से बचने के लिये लोग ले रहे अलाव का सहारा

बिपत सारथी @गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Marwahi) बंगाल की खाड़ी से चलने वाली हवाओं ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ठिठुरन बढा दी है। यहां पारा गिरकर 12 डिग्री पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में और भी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। पेंड्रा इलाके का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे सटे मध्यप्रदेश के अमरकंटक में पारा 10 डिग्री पहुंच गया है।

(Marwahi) मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफते में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। नवंबर के दूसरे हफते में तापमान में गिरावट  से ठंड बढ़ने लगेगी और इस क्षेत्र में अब लोगों के गर्म कपड़े निकल गये है और लोग ठंड से बचने के लिये अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं।

(Marwahi)  वहीं शानदार नजारों का लुत्फ उठाने के लिये पर्यटक काफी संख्या में अमरकंटक पहुंच रहे है। वहीं पेंड्रा के आसपास के पर्यटन स्थलों में पिकनिक मनाने के लिये लोग पहुंच रहे है और नजारों को कैमरे में कैद कर रहे हैं…..

Related Articles

Back to top button