Uncategorized

Marwahi: अंडी गांव के आस्वत कुमार की घर वापसी, बताया- 250 किली का सफर तय कर पहुंचे रोमानिया, डर का माहौल था, चारों तरफ सिर्फ दहशत

बिपत सारथी@मरवाही। रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए और काफी संख्या में लोग मारे गए हैं। इसी बीच भारत के विभिन्न राज्यों के रहने वाले छात्र-छात्राएं जो यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार वतन वापस ला रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ के 28 वां जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के अंडी गांव का रहने वाला एक छात्र आस्वत कुमार जो पिछले 4 सालों से यूक्रेन के इवानो फ्रैंकिवस्क शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।

पर रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के वजह से वहां फंसा था। किसी तरह उसने अपने साथियों के साथ बस में भारत का झंडा लगाकर 250 किलोमीटर का सफर करके रोमानिया बॉर्डर पहुंचा और वहाँ से ऑपरेशन गंगा के तहत भारत आया। वहां से सीधे दिल्ली छत्तीसगढ़ भवन पहुंचा फिर रायपुर होते हुए देर रात अपने गांव अंडी सकुशल पहुंच गया।

CG : केवल एक साल के भीतर होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के 31 विद्यार्थियों को मिली पांच सितारा होटलों में मिली नौकरियां, वर्षों तक बंद था इंस्टीट्यूट, सीएम की पहल पर पिछले साल हुआ था शुरूआत

छात्र आश्वत कुमार ने बताया कि वहां डर का काफी माहौल था लोग वहां काफी डरे सहमे थे। फिर भी आश्वत नें भारत आने की टिकट पहले ही 27 फरवरी को बनवा रखा था। पर इवानो फ़्रांकिवस्क की हवाई पट्टी में मिसाइल दागे गए। जिसके कारण वहां पर फ्लाइट नहीं उतरने के कारण टिकट कैंसिल हो गई है। जिसके बाद उसने भारतीय छात्र दोस्तों के साथ इवानो फ्रैंकिवस्क शहर से बस में भारत का झंडा लगाकर रोमानिया बॉर्डर पहुंचे और वहां से ऑपरेशन गंगा के तहत वतन वापस आए।

उसने वहां और भी भारतीय छात्र फंसे होने की भी बात कही आस्वत कुमार ने सकुशल वतन वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना के साथ केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button