Marwahi By Election: कलेक्टर के इस आदेश के चलते लोगों को क्यों करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना, पढ़िए

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Marwahi By Election) मरवाही उपचुनाव को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के अव्यवहारिक आदेश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ही निर्वाचन कार्यालय और स्ट्रॉग रूम इत्यादि बनाया गया है। यही रास्ता मरवाही और पेंड्रा से गौरेला जाने का मुख्य रास्ता है।

(Marwahi By Election) जिसमें कलेक्ट्रेट के सामने ही जिला चिकित्सालय और एसपी कार्यालय सहित गौरेला बीईओ, डीईओ कार्यालय और चार गांव की सीमा पड़ती है कलेक्टर ने सेमरा तिराहे और रानी दुर्गावती तिराहे से सड़क डायवर्ट करने का आदेश दिया जिसकेबाद किसी तरह मरीजों को तो आने जाने दिया जा रहा है पर परिजनों को दवा आदि लाने ले जाने में काफी दिक्कतें हो रही है वहीं चार किलोमीटर का डायवर्सन के कारण इस दायरे में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Train: इस त्यौहार रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेने

(Marwahi By Election) वहीं कलेक्टर ने कलेक्टर परिसर में मीडिया के लोगों पर प्रतिबंध लगाया है और रोक दिया गया पर कांग्रेस के नेता खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं ऐसे में कलेक्टर के इस आदेश को अव्यवहारिक माना जा रहा है.

Chhattisgarh के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मध्यप्रदेश उपचुनाव प्रचार का बिगुल फूंका, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Exit mobile version