राजनीति

Marwahi By Election: चुनावी सभा में मंत्री जी का नृत्य.. ढोलक की थाप पर खुद का रोक ना पाए आबकारी मंत्री….जमकर थिरके…Video

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Marwahi By Election) एक बार फिर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा उस वक्त अपने अनूठे अंदाज में नजर आए। जब वह मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए घघरा गांव में चुनावी जनसंपर्क के दौरान पहुंचे थे। शाम होने के बाद भी सभा चल रही थी। लोगों की भीड़ यहां चल रहे छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य को देखने के लिए काफी संख्या में जमा थी।(Marwahi By Election)  चुनावी उत्सव के बीच गीत-संगीत मंत्री कवासी लखमा खुद को नहीं रोक पाए और ग्रामीणों के साथ जमकर नृत्य किया। कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।

Chhattisgarh: माता के दर्शन को पहुंची राज्यपाल, देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना, तस्वीरें

(Marwahi By Election) गौरतलब है कि 3 नवंबर को मरवाही सीट पर उपचुनाव है. 20 साल में पहली बार जोगी के गढ़ में जोगी परिवार ही बाहर हो चुका है. पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला मजेदार होगा. लेकिन जाति प्रमाण पत्र निरस्त होते ही जोगी परिवार चुनाव से बाहर हो गये. अब मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच का है.सतारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी जमकर चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं. दोनों पार्टियों के बड़े नेता मरवाही में डेरा जमाये हुये हैं. एक और यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा बन चुकी है. तो दूसरी और कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी की जीत के लिए कमर कस ली है।

Chhattisgrh: खुशखबरी…. क्या जल्द मिलेगा कोरोना से छुटकारा..प्रदेश में कोरोना के वैक्सीनेशन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू…पढ़िए

Related Articles

Back to top button