छत्तीसगढ़जिले

झोलाछाप डॉक्टर की कारस्तानी ने 3 साल की मासूम को सुलाया मौत की नींद…

बिलाईगढ़। जिले के गाँव कुशगढ़ में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही सामने आई हैं। जहाँ लापरवाही के चलते एक मासूम बच्ची की जान चली गई। परिजनों की मानें तो उनकी सबसे छोटी बच्ची को मामूली सर्दी -बुखार था, जिन्हें इलाज के लिए थरगांव के गीता मेडिकल स्टोर्स में ले जाया गया, लेकिन उनके साथ में तीसरे नम्बर की बच्ची भी चली गई। इसे भी मामूली सर्दी थी। जिसका इलाज गीता मेडिकल स्टोर के डॉक्टर ने की । वहाँ के डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने की बात कहकर उस बच्ची को इंजेक्शन दे दिया। जिसके कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई।

अब परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने उनकी बच्ची को गलत इंजेक्शन दिया। जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई। फिर परिजन सलिहा थाना पहुँचकर सम्बन्धित डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई । मामलें की गम्भीरता को देखते हुए सलिहा थाना की टीम ने बच्ची के शव को पीएम के लिए बिलाईगढ़ भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। बताया जा रहा कि थरगांव क्षेत्र में एमबीबीएस डॉक्टर नहीं होने के चलते क्षेत्रवासी मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button