Marwahi By Election: विकास या शराब……चुनावी सभाओं में पार्टी नेताओं ने बनाया मुद्दा, जमकर कस रहे एक-दूसरे पर तंज…पढ़िए
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Marwahi By Election) मरवाही विधानसभा उपचुनाव में विकास के मुद्दे पीछे छूट गई है और शराब को लेकर सियासी बयान बाजी तेज हो गई है। विपक्षी पार्टी चुनावी सभा में एक दूसरे के ऊपर तंज कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इधर कांग्रेस के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जो कंपनी में बनता है वही हम बेचते हैं और भाजपा के धरमलाल कौशिक शराब पीते हैं। इसलिए उन्हें मालूम है कि शराब में कितना पानी मिला हुआ है।
(Marwahi By Election) वही धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पहले गंगाजल लेकर के शराबबंदी का वादा किया था। लेकिन दुर्भाग्य की सरकार खुद शराब बेच रहा है। इससे इस सरकार का नियत में खोट का अंदाजा लगाया जा सकता है।
(Marwahi By Election) वही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि शराब कांग्रेस सरकार कि कामधेनु गइया हो गई है कमाई का जरिया हो गया है और सरकार खुद शराब परोस रहा है