Marwahi By Election: बंद कमरे में 1 घंटे की मुलाकात, क्या पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे होगा गठबंधन?..पढ़िए

उपेन्द्र त्रिपाठी@गौरेला/पेंड्रा/मरवाही | (Marwahi By Election) जेसीसीजे विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात और बंद कमरे में तकरीबन एक घंटे तक चर्चा हुई । इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि उनके धर्मजीत सिंह ने अपनी डॉक्टर रमन सिंह से मुलाक़ात के बाद कहा कि अभी हमारा एकमात्र लक्ष्य अजीत जोगी को अपमानित करने वालों के ख़िलाफ़ जोगी परिवार को न्याय दिलाना है(Marwahi By Election)  और इसके लिए मुझे जिस से मिलना पड़ेगा, उस से मैं मिलूँगा। हमारे दल भले ही अलग अलग हैं.. लेकिन इस मुद्दे को लेकर हमारे दिल अलग नहीं है। कोई कुछ बोले, उसकी मैं परवाह नहीं करता हूँ। (Marwahi By Election) JCCJ न किसी की A टीम है और न B टीम है। हम तो केवल “C” मतलब छत्तीसगढ़ वासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली टीम है।

आज इस लड़ाई का सीधा मतलब है…उस सरकार के ख़िलाफ़ वोट करना जिसने 1500 रुपए की पेन्शन की जगह ग़रीबों को टेन्शन दिया, 2500 बेरोज़गारी भत्ता की जगह नौजवानों को केवल धक्का दिया और शराबबंदी की जगह पूरे प्रदेश को शराबमंडी बना दिया, बोनस की जगह केवल बोगस बातें कीं, बिजली बिल हाफ़ की जगह बिजली साफ़ कर दी और भ्रष्टाचार, लोकतंत्र की हत्या और गुंडा राज में रोज़ नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा- चारों ओर अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है

Exit mobile version