जिले

Marwahi: इस वजह से फूटा छात्रों का गुस्सा, कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर जमकर की नारेबाजी, जानिए वजह

बिपत सारथी@पेंड्रा। जिले में आज स्कूल का उन्नयन और नाम बदलने से होने वाले नुकसान का आरोप लगाते हुये छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और 5 किलोमीटर दूर कलेक्टर मुख्यालय जा पहुंचे।

दरअसल पेंड्रा में करीब 60 साल पुराने पंडित मथुरा प्रसाद दुबे शासकीय बहुउददेश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को राज्य सरकार ने हाल ही में आत्मानंद विद्यालय की तर्ज पर उन्नयन करने की घोषणा की है। जिले के लिए इसी स्कूल का चयन किया गया है। पर आज इस स्कूल के छात्रों ने एक तो वर्षों पुराने स्कूल का नाम बदले जाने और फिर उन्नयन के नाम पर ली जाने वाली भारी भरकम फीस की आशंका पर कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया।

Ambikapur कोतवाली थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, फिनायल की गोली लेकर पहुंचे आरोपी के परिजन, Video

स्कूल के छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय तक निकाली रैली

छात्रों का कहना है कि नाम बदलकर फीस ली जाएगी। जबकि हम गरीब वर्ग के छात्र इतनी फीस नहीं दे सकते। इसलिये इस स्कूल की जगह किसी दूसरी स्कूल का चयन इस योजना के लिये करना चाहिये और इस स्कूल को यथावत करते हुये स्कूल में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिये। नाराज छात्रों ने आज स्कूल से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर शासन के इस निर्णय के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की।

Related Articles

Back to top button