राजनीति
Marwahi Assembly By-election: आज से दाखिल होंगे नामाकंन, पढ़िए पूरी खबर


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Marwahi Assembly By-election) मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामाकंन दाखिल करेंगे। इस उपचुनाव के लिए अब तक भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ने ऐलान नहीं किया है।
(Marwahi Assembly By-election) जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। नामांकन पत्र का जांच 17 अक्टूबर तक होगा।
(Marwahi Assembly By-election) 19 अक्टूबर तक नाम वापल ले सकते हैं। 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी मरवाही विधानसभा सीट से विधायक थे। उनके निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है।
769501 55455Oh my goodness! a great post dude. Thanks Nevertheless My business is experiencing problem with ur rss . Dont know why Not able to sign up for it. Possibly there is any person obtaining identical rss difficulty? Anyone who knows kindly respond. Thnkx 679836