ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान आत्मगौरव-संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान छत्तीसगढ़ के आत्मगौरव, संघर्ष और स्वाभिमान का अमर प्रतीक है।

सोनाखान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने शहीद को नमन किया, उनके वंशजों का सम्मान किया और क्षेत्र के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।

उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत बस सेवा प्रारंभ करने, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए 75 लाख रुपये, सियान सदन के लिए 50 लाख रुपये तथा मड़ई मेला स्थल में शौचालय निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी। साथ ही सोनाखान में इको-टूरिज्म और सड़क विकास को आगामी बजट में शामिल करने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण अकाल के समय गरीबों में अनाज बांटकर वीर नारायण सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की। अंग्रेजी शासन ने 10 दिसंबर 1857 को उन्हें फांसी दी, परंतु उनका बलिदान सदियों से अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ के तहत अधिकांश वादे पूरे किए जा चुके हैं और सरकार आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर रही है।

कार्यक्रम में आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने भी वीर नारायण सिंह के बलिदान को ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 101.44 करोड़ रुपये की लागत से 119 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री आवास के 10 हितग्राहियों को चाबियाँ दी गईं और 37 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कई प्रतिभावान आदिवासी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तथा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button